Pregnancy में बिना Doctor की सलाह के ना करें ये काम |Side Effects Of Taking Pills | Boldsky

2020-06-11 115

Being pregnant is the greatest happiness for a woman but as soon as she thinks that she is not ready for the child then this happiness turns into a misery. There are several options available to eliminate unwanted pregnancy, and one such method is to take abortion pills . To prevent unwanted pregnancy, women take abortion pills without consulting their doctor, but tell them that their consumption can harm health. This not only makes it difficult to become a mother, but it also causes other diseases. Abortion Pills affect both short term and long term health. Let us tell you what side effects can be caused by taking abortion pills .

गर्भवती होना एक महिला के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है लेकिन जैसे ही वह सोचती है कि वो बच्चे के लिए तैयार नहीं है तो यह खुशी एक दुख में बदल जाती है। अनचाहे गर्भ को समाप्त करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, और ऐसा ही एक तरीका गर्भपात की गोलियां लेना है। अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए महिलाएं बिना डॉक्टर से सलाह लिए अबॉर्शन पिल्‍स तो ले लेती हैं लेकिन बता दें कि इनका सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे ना सिर्फ आगे मां बनने में परेशानी होती है बल्कि यह अन्य बीमारियों का कारण भी बनती हैं। अबॉर्शन पिल्‍स शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म दोनों ही तरह से सेहत पर प्रभाव डालती है। चलिए आपको बताते हैं कि अबॉर्शन पिल्‍स लेने से आपको क्या-क्या साइड इफेक्‍ट्स हो सकते हैं।

#Pregnancy #Pills #Womanproblems